21.1 C
Delhi
Friday, December 1, 2023

मथुरा के चूहे हैं नम्बर एक के गंजेड़ी, चट कर गये मालखाने में रखा 581 किलो गांजा 

मथुरा के चूहे हैं नम्बर एक के गंजेड़ी, चट कर गये मालखाने में रखा 581 किलो गांजा 

# एडीजे सप्तम के न्यायालय में मथुरा पुलिस ने पेश की रिपोर्ट, कोर्ट भी है हैरान… 

मथुरा/लखनऊ। 
आर एस वर्मा 
तहलका 24×7 
                    रस्सी का सांप बनाने में एडीजे सप्तम के न्यायालय में पेशमाहिर मथुरा पुलिस माहिर है अब यहां की पुलिस ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे सुनकर और देखकर कोर्ट भी हैरान रह गया है। मथुरा पुलिस ने बताया कि थाना शेरगढ़ और हाई-वे से पकड़ी गई 581 किलो गांजे की खेप को थाने के मालखाने में चूहे खा गए हैं। इसकी रिपोर्ट एडीजे सप्तम के न्यायालय में पेश की गई है। इस रिपोर्ट को देखकर न्यायाधीश भी दंग रह गए। एडीजे सप्तम के न्यायालय ने दोनों ही थाना प्रभारियों को इस मामले के साक्ष्य कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। वहीं एसएसपी को भी चूहों से बचाव करने के निर्देश दिए हैं।
मथुरा के थाना शेरगढ़ में पकड़ी गई 386 किलो गांजे की खेप माल खाने में रखी थी. वहीं, सन 2018 में थाना हाई-वे में पुलिस ने 195 किलो गांजे की खेप बरामद की थी। एडीजे सप्तम के न्यायालय मुकदमे के ट्रायल के दौरान गांजे की सील बंद मुहर लगे पैकेट न्यायालय में प्रस्तुत करने के आदेश थाना हाई-वे और शेरगढ़ प्रभारियों को दिए थे। शेरगढ़ और हाई-वे थाना प्रभारियों ने अदालत में पेश की गई रिपोर्ट में कहा है कि मालखाने में रखे गांजे को चूहे खा गए।कुछ बचे हुए गांजे को नष्ट कर दिया गया है. दोनों थानों के प्रभारियों ने न्यायालय में जब यह रिपोर्ट दी, तो कोर्ट ने 26 नवंबर तक इस मामले के साक्ष्य पेश करने के आदेश दे दिए हैं।
अब देखना यह है कि थाना शेरगढ़ पुलिस और थाना हाई-वे पुलिस इस मामले के साक्ष्य कोर्ट में पेश कर पाती है या नहीं… बहरहाल, चूहों के 581 किलो गांजे को खा जाने का यह मामला जरूर सुर्खियां बटोरने लगा है। मामले के तूल पकड़ने के बाद थाना प्रभारियों के सुर बदल गए हैं। हाई-वे के इंस्पेक्टर छोटेलाल का कहना है कि 7 अक्टूबर 2022 को हुई बारिश के बाद थाने में पानी भर गया था. उस कारण गांजा खराब हो गया, जो अभी तक हमारे पास थाने में मौजूद है।
वहीं, इंस्पेक्टर शेरगढ़ सोनू कुमार ने कहा कि हमारे पास पूरा गांजा मौजूद है. हमने कोर्ट के सामने पेश कर दिया है. मगर, बारिश में मालखाने में उसमें पानी गिर गया था. बहरहाल, दोनों इस्पेक्टर अपनी-अपनी सफाई लगभग एक सी दलील दे रहे हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस की फजीहत होने के बाद पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अधिकारी मामला कोर्ट में होने की बात कहकर बात से पल्ला झाड़ रहे हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

35764762
Total Visitors
502
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च

जौनपुर : दोहरे हत्या कांड ने पकड़ा तूल, प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च # दो सगे भाइयों की निर्मम...

More Articles Like This