मनबढ़ युवकों ने पेट्रोल पंप पर की मारपीट, सोने की चेन छीनने का आरोप
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के ताड़ी स्थित पेट्रोल पंप पर बीती रात कार से पहुंचे मनबढ़ युवकों ने पम्प संचालक के साथ मारपीट की और सोने की चेन छीन ली। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने असलहा के बल लूट का आरोप लगाया। बदमाशों द्वारा मारपीट करने की घटना सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस को दी गई तहरीर में सर्विपुर निवासी मनीष पाठक ने आरोप लगाया कि बीती रात 10 बजे तीन बदमाश चार पहिया से उनके पेट्रोल पंप पर पहुंचे, उस समय मैं कमरे में बैठकर आराम कर रहा था। तभी कैश लूटने की कोशिश की, लेकिन कैशियर द्वारा कैश लेकर भाग जाने पर मुझे गाली गलौज देने के साथ मेरे गले से सोने की चेन छीन ली। विरोध करने पर मुझे मारे पीटे।

पीड़ित ने राजन सिंह निवासी रसूलपुर बड़ागांव, दीपक सिंह निवासी हरिनाथपुर फूलपुर के व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। इस बाबत इंस्पेक्टर फूलपुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों के तलाश में पुलिस जुट गई है।