महाकुंभ पर अमर्यादित टिप्पणी करने में सांसद अफजाल अंसारी पर फिर हुआ मुकदमा दर्ज
गाजीपुर।
तहलका 24×7
सनातन धर्म पर विवादित भाषणों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सांसद अफजाल अंसारी पर एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन देवप्रकाश सिंह निवासी बद्धोपुर ने शादियाबाद थाने में तहरीर देकर बताया कि 12 फरवरी को शादियाबाद चौराहे पर गुरू रविदास महाराज जनसेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा रविदास जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी थे। उन्होने अपने भाषण के दौरान महाकुंभ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की। जिससे मेरी व सनातन हिंदू धर्म को मानने वालें लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

तहरीर के आधार पर शादियाबाद पुलिस ने सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। ज्ञातव्य हो कि इसके पहले भी सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ पर साधुओं के गाजा पीने को लेकर बयान दिया था, उस मामले में भी मुकदमा दर्ज हुआ था।