महिला की मौत, दहेज के लिए हत्या का केस दर्ज, तीन गिरफ्तार
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई। मृतका दो बेटियों की मां थी और गर्भवती भी थी। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी ज्योति बिंद की शादी वर्ष 2019 में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ौना गांव निवासी बनवारी बिंद के बेटे रोहित बिंद से हुई थी। ज्योति की पहले से दो बेटियां थीं और वो गर्भवती भी थी। शुक्रवार को होली के दिन ज्योति का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।

मायके वालों का आरोप था कि ससुराल वाले ज्योति को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मौत के दिन सुबह उसने फोन पर बताया था कि उसे बुरी तरह पीटा गया है। जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो ज्योति मृत पड़ी थी। मायके वालों ने पुलिस को पति रोहित, ससुर बनवारी और सास चम्पा देवी के खिलाफ तहरीर दी और गला कसकर हत्या का आरोप लगाया।

सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मायके वालों की तहरीर पर पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।