महिला ने पट्टीदार पर लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने अपने पट्टीदारों पर अवैध रुप से उसकी जमीन पर अतिक्रमण करने और उसे निर्माण कार्य करने से रोकने का आरोप लगाया। पुलिस ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया। 

उसरा भादी गांव निवासी नीलम पत्नी राजेश यादव ने आरोप लगाया कि उसके पट्टीदार चंद्रभान और उनके पुत्र उसकी पुस्तैनी आबादी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं। पट्टीदार प्रार्थिनी को लैट्रिन और बाथरूम का निर्माण नहीं करने दे रहे और गाली-गलौज व मारपीट की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह से अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है और पट्टीदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील की। पीड़िता ने प्रभारी निरीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाई है।