महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी का आयोजन
# उत्कृष्ट कार्य के लिए समूह की दर्जन भर महिलाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में गुरुवार को ब्लॉक मिशन प्रबन्धन इकाई के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बल दिया गया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि शासन की मंशा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ना है।

विकसित देश में महिलाएं आत्मनिर्भर हैं। किसी भी राष्ट्र को विकसित बनाने में मातृ-शक्ति का अहम योगदान होता है। यदि महिलाएं रोजगार से जुड़ी हैं तो देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलाता है। आजीविका मिशन स्वरोजगार का सबसे बड़ा माध्यम है। जिसमें सरकार रोजगार के लिए समूह को ऋण कम ब्याज की दर पर मुहैया करवाती है। जिससे रोजगार का सृजन हो सके। जिससे महिलाएं स्वरोजगार करके आत्म निर्भर हो सकें। 

कार्यक्रम में सबरहद गांव निवासी रुक्मणि समूह सखी, जैगहां निवासी ज्योति ज्वाला, इटौरी गांव निवासी बैंक सखी रेशम प्रजापति, खेतासराय निवासी बैंक सखी गीता बिंद, आर्यनगर कला गांव निवासी समूह सखी चित्रकला, ताखा पश्चिम गांव की समूह सखी सुमन को प्रशस्ति-पत्र देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन कमलाकांत मौर्य ने किया। आयोजक ब्लॉक मिशन प्रबन्धक संदीप द्विवेदी ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर एडीओ पंचायत संजय यादव, एडीओ आइएसबी प्रमोद सिंह, नरेंद्र गौतम, ज्योति ज्वाला, विजय कुमार यादव, सचिव विनोद यादव, शेखर यादव आदि उपस्थित रहे।