मुख्यमंत्री से मिल विधायक ने रखा शाहगंज के विकास का खाका
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 विधायक रमेश सिंह ने शाहगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने के दौरान जनता से किए गए वादे पूरा करने के लिए एड़ी चोटी एक करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में औपचारिक भेंट कर शाहगंज के विकास का खाका प्रस्तुत किया। सीएम ने उन्हें विकास कार्य में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि चुनाव के दौरान श्री सिंह ने खुले मंच से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वे शाहगंज में बंद पड़े रत्ना सुगर मिल के अलावा यहां और खुटहन का शीतगृह पुनः संचालित करवाऊंगा। विद्युत व्यवस्था व गड्ढो में तबदील सभी सड़कों का नव निर्माण कराऊंगा। जनता ने उन्हें जिताकर विधायक बना दिया। प्रदेश में भी प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बन गई। अब कोई बहाना भी नहीं चल सकता। बिजली व्यवस्था दुरुस्त किए जाने को लेकर अभी हाल में उन्होंने ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की थी। दोनों शीतगृहों व सुगर मिल चालू किए जाने की मांग उन्होंने सीएम के समक्ष रखा है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान इनकी पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम सिंह, भाई अजीत सिंह भी मौजूद रहे।