मोबाईल गायब होने पर खाते से तीन लाख गायब
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार निवासी बक्सा व्यवसाई की पांच दिन पूर्व मोबाईल गायब होने के बाद उसके बैंक खाते से तीन बार में लगभग तीन लाख रूपए की हेराफेरी हो गई। जिसे लेकर व्यवसाई हलकान है। उसने संबंधित बैंक में सूचना देने के साथ ही सरपतहा थाने पर सूचना देकर मामले में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।गौरतलब हो कि बाजार निवासी बक्सा व्यवसाई कल्लू पुत्र अच्छेलाल विगत 8 जून को बाजार में ही किसी दुकान पर सामान लेने गया था, वहीं उसकी मोबाईल छूट गई।

दोबारा जब वह दुकान पर पहुंच कर इस बाबत दुकानदार से पूछा तो उसने साफ इनकार कर दिया। उसी रात जब उसके बैंक खाते से 99990 रुपये निकाले जाने का मैसेज आया तो मैसेज देखकर उसके होश उड़ गए। वह उधेड़बुन में लगा ही था कि 9 व 10 जून को भी खाते से उतनी ही धनराशि निकाले जाने की जानकारी भुक्तभोगी को हुई। इस तरह से उसके बैंक खाते से लगभग तीन लाख की हेराफेरी होने के बाद उसके होश उड़ गए।

आनन-फानन में उसने बैंक को सूचना देकर अपने खाते को बंद कराकर छानबीन में जुट गया।लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली। इस तरह की हेराफेरी होने के बाद से भुक्तभोगी हलकान है। अंततः थक-हारकर वह सरपतहा थाने पर सूचना देकर मामले में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने मामले में अनभिज्ञता जताई।