मौला के जन्मोत्सव पर विशाल महफिल का आयोजन
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7. क्षेत्र के बड़ागांव स्थित मौला अब्बास के रौज़े पर रविवार की रात जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य महफिल का आयोजन किया गया। महफिल के आरंभ में मौलाना सैयद अज़में अब्बास इमामे जुमा बड़ा गांव व मौलाना सैयद शौकत रिजवी के खुसूसी बयान किया।
कार्यक्रम संचालन जाहिद कानपुरी द्वारा किया गया। महफिल के कन्वीनर रहे सैयद हुसैन अब्बास आब्दी व नेतृत्व अज़में अब्बास ने किया। इस दौरान हिंदुस्तान के प्रसिद्ध शायरों में मीसम गोपालपुरी, बेताब हल्लौरी, नज़र सुल्तानपुरी, कमाल वारसी कानपुरी, समीम इलाहाबादी, क़ासिम फैजाबादी, अंज़र सीतापुरी समेत एक दर्जन शायरों ने अपने कलाम से लोगों को आनंदित किया। बबलू इलेक्ट्रीशियन ने महफिल प्रांगण को सुसज्जित लाइटों से जगमग किया।
महफिल को सफल बनाने में शमीम हैदर, अबूज़र आब्दी, मो. राजा मास्टर, मो. आरिश छोटू, यूथ क्लब के उपाध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन, मो. इमरान, हसन मेहंदी, पूर्व ग्राम प्रधान मो. अजहर आदि हकीकतमंदों का विशेष सहयोग रहा।