युवक की चाकू से गोदकर हत्या से फैली सनसनी
# डी फार्मा की परीक्षा देने जा रहा था छात्र, हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाज़ार में बुधवार अल सुबह बाइक से जा रहे युवक को बदमाशों ने रोक चाकू मारकर हत्या कर दी। बदमाश तब तक वार करते रहे जब तक युवक मर नहीं गया। घटना की सूचना पाकर सिकरारा थाने की पुलिस भी माैके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बुधवार को डी फार्मा की परीक्षा देने जा रहे छात्र अनुज यादव (21) पुत्र भोला यादव जमालपुर (छितरा) मछली शहर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।

मृतक छात्र प्रसाद इंस्टीटयूट में परीक्षा देने के लिए घर से सुबह सात बजे निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार समाधगंज बाजार से पहले कुरनी पंचायत भवन के सामने एक बाइक सवार युवकों ने छात्र को रोककर चाकू से कई वार किए और मौके से फरार हो गए है।
घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सिकरारा थाना अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास अनुज यादव को इसके गांव के ही मनोज यादव द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी।

घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस पहुंचकर मौके का निरक्षण किया है घटना के कारणों के बारे में जानकारी की गई तो प्रथम दृश्य मामला आशनाई या प्रेम प्रसंग का निकलकर सामने आ रहा है। मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया है। संबंधित की गिरफ्तारी कर जल्दी घटना का अनवारण किया जाएगा।