यूट्यूबर के घर पर हुआ ग्रेनड से हमला, पाकिस्तानी गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
जालंधर।
तहलका 24×7
पंजाब में इन दिनों ग्रेनेड हमलों से काफी दहशत फैली हुई है। इसी बीच जालंधर के रायपुर रसूलपुर में एक मशहूर यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने ली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की।

जालंधर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक जसरूप कौर बठ ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि जालंधर जिले के रायपुर रसूलपुर में यूट्यूबर के घर के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ग्रेनेड जैसी वस्तु से हमला कर दिया है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को आश्वासन दिया कि वे सुरक्षित हाथों में हैं।

यूट्यूबर ने बताया कि जिस शख्स ने उन पर हमला किया, वह पिछले कई दिनों से उन्हें धमकी दे रहा था। नहीं पता था कि छोटी सी बात आज इतनी बड़ी हो जाएगी।पाकिस्तानी शख्स सिर्फ प्रसिद्ध होने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा है। उन्होंने घटना को लेकर लगाए गए आरोपों को नकारा है।