रंगारंग प्रस्तुति व पुरस्कार वितरण के साथ समर कैंप सम्पन्न
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी के सात दिवसीय समर कैंप “रेनबो” का समापन समारोह धूमधाम से हुआ। समापन समारोह में प्रतिभागी बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी और उन्हें पुरस्कारों व प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी तापोशी दीदी का खुशनुमा जिंदगी और रिश्तों में मधुरता विषय पर अनूठा व्याख्यान रहा।

अध्यक्ष जेसी दीपा सेठ ने बताया कि 12 से 18 जून तक जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा इमरानगंज स्थित न्यू देल्ही पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय समर कैंप आयोजित किया हुआ। समापन समारोह गुरुवार को ज्योत्स्ना मैरेज लॉन में आयोजित हुआ। समारोह की शुरुआत में प्रतिभागी बच्चों ने अपने नृत्य, वादन आदि की प्रस्तुति से समां बांध दिया। नित्या ने कत्थक, ख्याति एंड ग्रुप ने ग्रुप डांस, विशालाक्षी एंड ग्रुप ने योगा नृत्य प्रस्तुत किया। प्रियम सोनी ने तबला और स्वास्तिक ने ढोलक बजाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

तनिष्का एंड ग्रुप ने महिलाओं पर विशेष प्रस्तुति दी। इस मौके पर योग प्रशिक्षक शर्मिष्ठा सेठ की देखरेख में प्रतिभागियों ने म्यूजिकल सूर्य नमस्कार और योगा नृत्य प्रस्तुत किया। डांस टीचर अभिषेक मिश्रा की देखरेख में बच्चों द्वारा पिरामिड नृत्य प्रस्तुत किया गया। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षक प्रिया जायसवाल की देखरेख में प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए बर्ड फीडर के विभिन्न डिजाइनों की प्रदर्शनी भी लगी।

इसके बाद प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सारनाथ शाखा से आई राजयोग एवं मोटिवेशनल ट्रेनर बीके तपस्या दीदी का व्याख्यान सत्र शुरू हुआ। उन्होंने विभिन्न एक्टिविटी के जरिए उपस्थित लोगों को समझाया कि कैसे रिश्तों को संवारा जा सकता है और खुशनुमा जिंदगी का राज किन बातों में छिपा है। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और समर कैंप को बच्चों के सर्वांगीण विकास का जरिया बताया।

पुरस्कार समारोह में प्रतिभागियों क्रिस्टल, यथार्थ, दिव्यांशु, विशालाक्षी, अंकित, वंशिका, हायका, तनिष्का, आकृति, श्रेया, ख्याति, नीलांश, अजितेश और रोशनी को विभिन्न वर्गों के विजेता उपविजेता के तौर पर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रियम, नित्या, नव्या, आदर्श, मानविक और अन्नू को भी पुरस्कृत किया गया। जेसी सदस्य विवेक सोनी, कार्तिक अग्रहरि, हिमांशु गुप्ता, उज्ज्वल सेठ, रौनक मोदनवाल, आयुष अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल आदि को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि नेशनल ट्रेनर शालिनी बर्मन और विशिष्ट अतिथि डॉ. रुचि मिश्रा ने समर कैंप के सफल आयोजन के लिए संस्था के सदस्यों को बधाई दी। सभी प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजकुमार मिश्र, कैलाश नाथ जायसवाल, हनुमान प्रसाद अग्रहरि, प्रेम नारायण जायसवाल, अनिल मोदनवाल, संजय गुप्ता, रमेश गुप्ता, मनोज पांडेय, दिवाकर मिश्रा, अभिषेक अग्रहरि, रविकांत जायसवाल, निर्भय जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, सुशील मोदनवाल, देवी प्रसाद चौरसिया, रोहित गुप्ता, धीरज जायसवाल, निखिल सोनी, अनूप सेठ आदि मौजूद रहे।