रविवार को जिले में होगा कायस्थ समाज का महा समागम और शपथ ग्रहण समारोह
# प्रदेश के कई कायस्थ नेताओं मंत्रियों का होगा जमावड़ा
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जिले के सिद्धार्थ उपवन में कायस्थ समाज के सभी संगठनों ने शनिवार को संयुक्त प्रेस वार्ता किया। जिसमें 23 मार्च को होने वाले कायस्थ समागम सम्मेलन की घोषणा की।सम्मेलन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235, संगत पंगत और राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद समेत कई प्रमुख संगठन शामिल होंगे। कार्यक्रम शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा।

इस दौरान विभिन्न संगठनों का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा। कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज में एकता का प्रतीक बनेगा। राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में एशिया के सबसे बड़े केपी ट्रस्ट प्रयागराज का सदस्यता शिविर लगेगा।प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना और वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव मुख्य अतिथि होंगे। केपी ट्रस्ट प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ. सुशील सिन्हा विशिष्ट अतिथि होंगे।

आईपीएस वीपी श्रीवास्तव और कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगे। कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र खरे सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कार्यक्रम में कायस्थ समाज के कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव व राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।