राष्ट्रगान के अपमान पर बिहार विधानसभा में बवाल
# धरने पर बैठी पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नीतीश कुमार पर भड़के तेजस्वी यादव
पटना।
तहलका 24×7
बिहार में चुनावी साल है और उससे पहले सियासत चरम पर है। शुक्रवार को बिहार विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर बवाल मचा रहा। विपक्षी सदस्य सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग करते रहे।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि हम व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन जब कोई राष्ट्रगान का अपमान करगा तो इसे हिन्दुस्तान किसी कीमत पर नहीं सहेगा।

स्पीकर ने कहा कि शून्यकाल में इस मुद्दे पर बात कीजिए। इसके बाद तेजस्वी ने बात रखने के लिए समय की मांग की, लेकिन स्पीकर ने समय देने से इनकार कर दिया तब विपक्षी दल के सदस्य सदन के भीतर हंगामा करने लगे।सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। दोपहर दो बजे तक सदन कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। सदन के बाहर भी हंगामा शांत नहीं हुआ।

राबड़ी देवी धरने पर बैठ गई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग करने लगी। पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि गुरुवार को एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान बजाया जा रहा था, उस दौरान मुख्यमंत्री ताली पीट रहे थे, प्रधान सचिव दीपक कुमार ने उन्हें रोकने की कोशिश की।निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर माफी मांगनी होगी, नहीं तो हम लोग सदन की कार्रवाई नहीं चलने देंगे।कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिमाग खराब हो गया है।

अब उन्हें चाहिए कि वह गद्दी छोड़ दें और अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बना दें।सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष के विधायक सदन के बाहर पोर्टिको में धरना पर बैठ गए हैं और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते रहे। बजट सत्र में ऐसा पहली बार हुआ है कि सदन की कार्रवाई फर्स्ट हाफ में स्थगित करनी पड़ी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी और विपक्षी सदस्यों ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, विपक्षी सदस्य तिरंगा लेकर प्रदर्शन करते रहे।तेजस्वी ने विधानसभा में कहा कि गुरुवार को बिहार के लिए काला दिवस था।

प्रधानमंत्री के लाडले सीएम ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। सीएम को देश की 140 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए। इससे पहले आरजेडी विधायकों ने विधानसभा के बाहर हाथ में तख्ती और तिरंगा लेकर प्रदर्शन किया। तेजस्वी ने कहा कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी। युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं। कभी महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर ताली बजा कर उनकी शहादत का मखौल उड़ाते हैं तो कभी राष्ट्रगान का।

बताते हैं कि गुरुवार को पटना में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भाग ले रहे थे। टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रगान का आयोजन हुआ, लेकिन राष्ट्रगान के दौरान ही नीतीश कुमार अचानक हंसने लगे। उनके इस अजीबोगरीब हरकत को देखकर लोग कह रहे हैं कि आखिर नीतीश को क्या हुआ। विपक्ष के हंगामे पर भाजपा के विधायक पवन जायसवाल ने मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि विपक्षी सदस्यों का दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है।उन्हें इलाज कराने की जरूरत है।