लखनऊ : होली पर डांस करने को लेकर विवाद, गोली मारकर युवक की हत्या
लखनऊ। विजय आनंद वर्मा तहलका 24×7 कैसरबाग इलाके में गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे होली पर डांस करने के दौरान झगड़े में एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक को आनन-फानन ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर आरोप लगाया है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
घायल पप्पू सोनकर को तत्काल ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि लेन-देन को लेकर पुराने विवाद में वारदात की जानकारी मिली है। पप्पू के परिजनों ने मोहल्ले के ही रल्ली सोनकर पर आरोप लगाया है। उसकी तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है। कैसरबाग इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रही है जल्द ही आरोपी को कर लिया जाएगा।