लापता विधायक के नाम से लगा पोस्टर हो रहा है खूब वायरल
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
मुंगराबादशाहपुर विधानसभा में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्टर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पोस्टर विधायक पंकज पटेल को लेकर है। जिसमें लिखा है कि लापता विधायक की तलाश।नाम-पंकज पटेल, काम-वोट मांगना, पटेल मुंगराबादशाहपुर से सपा के विधायक हैं।
बताते हैं कि दो वर्ष पूरा हो गया लेकिन इनका कोई काम जनता को दिखा नहीं, जो काफी समय से क्षेत्र में नहीं आए और लापता हैं। पोस्टर में बकायदा पंकज पटेल की फोटो भी छपी है। इसके पहले भी विधायक जी पर कई आरोप लगाए जा चुके हैं। जिसमें अपनी ही पार्टी के स्वर्ण समाज से आने वाले एक कार्यकर्ता की चाहे पिटाई का मामला हो, चाहे विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम में स्वर्णों के खिलाफ बयानबाजी का। वर्तमान में विधायक पंकज पटेल के विरोध में इस प्रकार का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।