लायंस क्लब ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
शाहगंज, जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका न्यूज नेटवर्क
काली चौरा मंदिर पक्का पोखरा के परिसर में श्री बैकुंठधाम, श्री शिव जी एवं नवग्रह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भंडारा में लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

संस्था के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि की अध्यक्षता में आयोजित शिविर के संयोजक डॉ. आरके वर्मा और उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दीं। जिसमें सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा वितरण किया गया, लोगों के ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई।

शिविर में प्रदीप जायसवाल, मनोज जायसवाल, रूपेश जायसवाल, मनोज पाण्डेय, डॉ.सुधाकर मिश्रा, सुरेन्द्र तिवारी, रविकांत जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, सर्वेश चौरसिया, विजेंद्र अग्रहरि, अनिमेष अग्रहरि, सतीश गुप्ता, चंदन अग्रहरि, दीपक अग्रहरि आदि मौजूद रहे।