लुटेरों से भिड़े ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक को मारी गोली, हालत गम्भीर
# ग्रामीणों के दौड़ने पर बदमाश लैपटॉप लूटकर फरार
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव स्थित अरबाब टूर एंड ट्रैवल्स ग्राहक सेवा केंद्र पर शुक्रवार की सुबह पहुंचे कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर संचालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि कार सवार पांच की संख्या में बदमाश लूट की नीयत से केंद्र पर पहुंचे थे।

जो संचालक मो. सऊद को असलहे से आतंकित करते हुए काउंटर के डेस्क में रखे रुपये लूटने की कोशिश की, जिसका विरोध करते हुए संचालक बदमाशों से भिड़ गया। इस दौरान एक बदमाश ने फायर कर दिया। गोली केंद्र संचालक के पैर में लगी। गोली और चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े, भीड़ आती देख बदमाश काउंटर पर रखे लैपटॉप लूटकर खुटहन की ओर फरार हो गए। संघर्ष के दौरान बदमाशों के पास मौजूद असलहा मौके पर गिर गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंचे सीओ अजीत सिंह चौहान ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक असलहा बरामद हुआ है। अभी तहरीर नहीं मिली है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान और घटना की जांच की जा रही है। हालांकि उन्होंने लूट की घटना से इंकार करते हुए आपसी रंजिश का मामला बताया।








