वर्चस्व और जमीनी विवाद में हुई थी किन्नर के चालक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
# हत्या के मुख्य आरोपित सहित चार गिरफ्तार, एक यूट्यूबर भी शामिल
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7. लाइन बाजार पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की घटना का अनावरण करते हुए चार आरोपियों को दो पिस्टल, कारतूस व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि विगत दो जनवरी को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रसीदाबाद में गोपाल विश्वकर्मा नमक युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी।
इस मामले में मुकदमा दर्ज करके पुलिस, एसओजी, स्वाट टीमें द्वारा लगातार मामले की छानबीन कर रही थीं। गुरुवार को घटना का सफल अनावरण किया गया। चार अभियुक्तों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। जिसमे विनोद कुमार बिंद, प्रदीप कुमार, अंकित कनौजिया और बृजलाल प्रजापति शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि उसमें सोनी किन्नर के साथ मृतक गोपाल विश्वकर्मा पार्टनर के रुप में रहा करता था। सोनी किन्नर की शिष्या शीला किन्नर के पार्टनर बृजलाल द्वारा घटना को कारित करने के लिए पिछले डेढ़ साल से प्रयास किया जा रहा था।
पूर्व में भी मृतक के ऊपर दो बार हमला किया जा चुका था। अंशु द्वारा दो जनवरी को अपने तीन साथियों को गोपाल की हत्या के लिये आठ लाख रुपये है देने का वादा करते हुए 10 हजार रुपए एडवांस के रुप में दिया। तीन लड़के बाइक से आए जिनकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। घटना में प्रयुक्त दोनों असलहे बाइक बरामद किया गया। पूरे घटना की बैकवर्ड लिकेज अप्लाई करके असलहा बेचने वाले और उनको खरीदने वाले के गिरफ्तार करने की प्रयास किए जाएंगे।
घटना में गैंगस्टर व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।मृतक आजमगढ़ जनपद का रहने वाला था, इसके खिलाफ भी आजमगढ़ में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।हत्या करने वालों में शामिल एक आरोपी यूट्यूब है। इसके लगभग 3 मिलियन लोग सब्सक्राइबर भी हैं। जबकि एक अभियुक्त जो की इसी तरह क्रियाकलाप करके जिला पंचायत का चुनाव भी लड़ने की फिराक में था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में विनोद कुमार बिन्द पुत्र श्यामलाल बिन्द निवासी फूलपुर थाना लाइन बाजार, प्रदीप बिन्द पुत्र सोमारु बिन्द निवासी चिकसावा थाना बरदह जनपद आजमगढ़, अकिंत कनौजिया पुत्र दशरथ कनौजिया निवासी इमामपुर थाना खुटहन को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त दो पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस, सुपर स्पलेण्डर बाइक बिना नम्बर, 2700 रुपये नगद व घटना के बाद जलाये गये कपड़ो के अवशेष को बरामद किया गया।