28.1 C
Delhi
Friday, July 18, 2025

विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी

विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी

# पासपोर्ट हड़पने समेत फर्जी टिकट और बीजा देने और जान से मारने की धमकी का आरोप

सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
              क्षेत्र के अमावांकला गांव निवासी एक युवक सऊदी अरब के रियाद शहर में नौकरी पाने को लेकर लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गया। ठगी हो जाने का आभास उसे तब हुआ, जब वह विगत 11 जून को उड़ान भरने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। जहां जांच के दौरान उसका टिकट और बीजा दोनों नकली निकला।फिलहाल पीड़ित पक्ष की तरफ से शनिवार को सरपतहा थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।
गांव निवासी रमजान पुत्र वंशी ने जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी आरिफ पुत्र असलम पर लाखों की ठगी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति से पीड़ित पक्ष की मुलाकात क्षेत्र के ईशापुर गांव स्थित उसके ननिहाल में हुई, जहां उसने स्वयं को पासपोर्ट एवं बीजा एजेंट बताते हुए उसके नाती मो. साहिल को आरोपित द्वारा सऊदी अरब के रियाद शहर में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही नौकरी दिलाने के नाम पर  पचास हजार नकदी समेत समय समय पर आनलाइन भुगतान समेत कुल 2,73,500 रुपए की ठगी की गई।
रकम के बदले युवक को नकली टिकट और फर्जी बीजा दिया गया। ठगी का शिकार हो जाने पर जब पीड़ित पक्ष द्वारा पैसे की मांग की गई तो आरोपित के पिता और पत्नी द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। बहरहाल मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस बाबत पुलिस उपाधीक्षक अजित सिंह चौहान ने बताया कि मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

UIDAI ने 1 करोड़ 17 लाख आधार नंबर किए डिएक्टिवेट   

UIDAI ने 1 करोड़ 17 लाख आधार नंबर किए डिएक्टिवेट नई दिल्ली। तहलका 24x7                ऐतिहासिक...

More Articles Like This