विद्यालय प्रबंध समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र स्थित सभागार में विद्यालय प्रबंध समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान एआरपी द्वारा समिति के सचिवों और अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया।प्रशिक्षण का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह के नेतृत्व में किया गया।

जिसमें मौजूद लोगों को एआरपी पंकज सिंह, त्रिवेणी प्रसाद बिन्द, मनोज सिंह, संजय सिंह, एजाज़ अहमद द्वारा आरटीई एक्ट 2009 के विषय में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के कार्य और उत्तरदायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके पूर्व शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह के मोटिवेशनल उद्बोधन से हुआ।

साथ ही उन्होंने समस्त अध्यक्षों एवं सचिवों को प्रशिक्षण के महत्व की जानकारी देते हुए बच्चों के अधिक से अधिक नामांकन पर बल दिया।इस दौरान सुधाकर, सतीश, पारसनाथ, गिरीश, देवेन्द्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।