14.1 C
Delhi
Monday, January 20, 2025

विवादों के बीच मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी से की मुलाकात

विवादों के बीच मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी से की मुलाकात

# अमित शाह और नड्‌डा ने अनुप्रिया से की फोन पर बात, बयानबाजी से भाजपा  और संघ नाराज

लखनऊ। 
तहलका 24×7 
             योगी सरकार और अपना दल (सोनेलाल) के बीच चल रही तकरार के बीच मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच हुई यह मुलाकात करीब 30 मिनट की रही। योगी के गोरखपुर से लौटने के बाद मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे थे।आशीष पटेल लगातार एसटीएफ और अफसरों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल की बयानबाजी पर नाराजगी जाहिर की।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने अनुप्रिया पटेल से फोन पर बात की थी। इस दौरान संयम बरतने और अनावश्यक बयानबाजी ना करने की सलाह दी थी। भाजपा के अलावा संघ भी योगी सरकार के खिलाफ बयानबाजी से नाराज है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के संघ पदाधिकारियों ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं से बातचीत की थी। कहा यूपी में राष्ट्रवाद को लेकर अच्छा माहौल है। लेकिन, सहयोगी दलों की ऐसी बयानबाजी से मुद्दे भटक जाते हैं। दरअसल, गुरुवार को आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस की थी।
इसमें योगी सरकार के अफसरों पर साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को निशाने पर लेते हुए कहा था कि  एसटीएफ ही सारे षडयंत्र की जड़ है।स्पेशल टास्क फोर्स वाले पैर पर गोली मारते हैं, लेकिन हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो। अगर, अब उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया तो वह लड़ेंगे, डरेंगे नहीं। एसटीएफ के सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट करती है। सूत्रों के मुताबिक, योगी ने दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और महामंत्री संगठन बीएल संतोष से बात कर इस घटनाक्रम पर नाराजगी जताई थी। योगी ने कहा था कि इस तरह की हरकत से जनता में गलत संदेश जा रहा है।
योगी की नाराजगी के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने अनुप्रिया पटेल से बात की। उन्हें संयम बनाए रखने और अपनी बात गठबंधन में उचित प्लेटफॉर्म पर करने के लिए कहा। उन्होंने आशीष पटेल को पहले योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी बात रखने की भी सलाह दी। आशीष पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए पदोन्नति पर अपनी सफाई मुख्यमंत्री के सामने रखी। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई। योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें अपनी बात मीडिया में रखने की बजाय सरकार तक पहुंचाने की सलाह दी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ : अजय राय

कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ : अजय राय # भाजपा उजाड़ने वाली सरकार : तूफानी सरोज पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता तहलका...

More Articles Like This