शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं, किया प्रदर्शन
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के पलिया गांव में शराब की दुकान खोलने की जानकारी होते ही शुक्रवार सुबह गांव की सैकड़ों महिलाएं पुरुषों संग रामनगर भगासा मार्ग पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को पत्र भेजकर दुकान निरस्त करने की अपील की है।शुक्रवार सुबह दुकान के विरोध में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उग्र होकर सड़क पर उतर आईं।

इस दौरान उनके साथ गांव के तमाम पुरूषों का भी जमावड़ा लग गया। लगभग एक घंटे के विरोध में उतरी पाल, बिंद, प्रजापति व अनुसूचित जाति की जुटी महिलाओं ने सभी समुदाय के बच्चों और महिलाओं के साथ ही समाज के लिए इसे विनाशकारी बताते हुए हंगामा करती रहीं। देखते ही देखते गांव के पुरूषों का भी महिलाओं को जोरदार समर्थन मिलते दिखा। उन्होंने कहा कि शराब की वजह से समाज में घरेलू हिंसा के साथ ही तमाम आपराधिक मामलों को अंजाम दिया जा रहा है। जिसे निरस्त किया जाना चाहिए।

दुकान के आवंटन को निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी के नाम लिखा ज्ञापन लेकर प्रदर्शन करती रहीं। महिलाओं ने कहा कि किसी भी दशा में दुकान को नहीं खुलने दिया जाएगा।जरुरत पड़ी तो इसके लिए तहसील और जिला मुख्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद महिलाएं अपने घरों को लौट गईं।

इस दौरान सुनीता, उर्मिला, रानी, मुद्रिका, मनोरमा, निर्मला, ललिता, गुदुना, ग्राम प्रधान पंचम कुमार बिंद, मेवालाल, दीनानाथ, सुभाष पाल समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।