31.1 C
Delhi
Monday, June 16, 2025

शादी की खुशी मातम में बदली: पुलिस मुठभेड़ में दूल्हे का बड़ा भाई ढेर

शादी की खुशी मातम में बदली: पुलिस मुठभेड़ में दूल्हे का बड़ा भाई ढेर

# चार करोड़ की कॉपर लूट और ट्रक चालक की हत्या का आरोपी था मृतक, सरोज की शादी से पहले टूटा दुखों का पहाड़। 

जौनपुर/कौशाम्बी। 
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
              एक तरफ घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, तो दूसरी ओर आई एक खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढां हाइवे पर बहुचर्चित कॉपर लूटकांड और ट्रक चालक की हत्या में वांछित बदमाश खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईकलां निवासी सन्तोष उर्फ राजू पुत्र जय प्रकाश की रात उक्त लूट स्थान पर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
यह बदमाश कोई और नहीं बल्कि उसी घर का बड़ा बेटा था, जहां से सोमवार को सरोज की बारात निकलनी थी।
जानकारी के मुताबिक मृतक बदमाश तीन भाई और एक बहन हैं, सरोज की कल बारात निकलनी है, जो परिवार का मंझला बेटा है। पिता के साथ खेती-किसानी करता है। सबसे बड़ा बेटा, जिसकी मुठभेड़ में मौत हुई, लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा। उसके खिलाफ प्रदेश में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं सबसे छोटा भाई अनुज जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र फुलेश में एक जनरल स्टोर की दुकान चलाता है और पिता जयप्रकाश खेती से जुड़े हुए हैं।पुलिस के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान अजमेर के जगपुरा गांव का रहने वाला 40 वर्षीय साबरमल मीणा अपने ट्रेलर में गुजरात से कापर वायर लोड कर प्रयागराज के सूबेदारगंज के लिए निकला था। जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ थी। कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा हाईवे पर कुख्यात बदमाश सन्तोष उर्फ राजू ने अपने गैंग के दो सदस्यों के साथ अर्टिगा कार से ओवरटेक कर ट्रेलर रोक लिया और ड्राइवर साबरमल मीणा को गन पॉइंट पर पहले धमकाया।
फिर उसे यह लालच दिया कि कापर वायर किसी और को बेंच देते हैं। जिसके बदले उसे भी हिस्सा देंगे। जब ड्राइवर साबरमल मीणा ने बदमाशों से कहा कि यह ट्रेलर उसका खुद का है और यह कापर वायर रेलवे का है। वो ऐसा गलत काम नही करेगा। जिसपर बदमाश संतोष उर्फ राजू ने ड्राइवर साबरमल मीणा को पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी और अपने दो साथियों की मदद से उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया। बदमाश कापर वायर लदा ट्रेलर लेजाकर प्रतापगढ़ की सीमा में खड़ा कर दिया।
शनिवार की रात बदमाश संतोष उर्फ राजू चार लोगों के साथ दो करोड़ में कापर वायर का सौदा कर रहा था। तभी कोखराज पुलिस ने बदमाश संतोष उर्फ राजू और चार अन्य खरीददार को धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में बदमाश संतोष ने अपना जुर्म कबूल किया। जिसके बाद पुलिस घटना में इस्तेमाल पिस्टल बरामद करने के लिए उसे घटनास्थल पर लेकर पहुंची। जहां झाड़ियों में छिपाकर रखे लोडेड पिस्टल से बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी। इस संबंध में कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एसएचओ कोखराज चंद्रभूषण मौर्य और एक दरोगा के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी।
आत्मरक्षात जवाबी कार्रवाई में बदमाश संतोष उर्फ राजू के सीने में 6 गोली लगी है। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घर में ढोल-नगाड़ों की गूंज होनी थी, वहां अब चीख-पुकार और सन्नाटा पसरा है। परिजनों के अनुसार, उन्होंने कई बार बड़े बेटे को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपराध की दुनिया से बाहर नहीं निकल पाया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              थाना...

More Articles Like This