श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष यातायात व्यवस्था, कोई जाम नही
# पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता ने देर रात किया निरक्षण
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। बुधवार को माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। जौनपुर के एएसपी/सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस बल सहसों से प्रयागराज और प्रयागराज से जौनपुर के मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कर रहा है।

भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष रणनीति अपनाई है। वाहनों को एक-एक करके प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है कि महाकुंभ के दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात महाकुम्भ के स्नान पर्व माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के दृष्टिगत मोहित गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के साथ सहसों प्रयागराज में पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को चेक किया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

विदित हो कि बीते दिनों हुई घटना को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री के शक्त आदेश को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ लगातार बॉर्डर पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किए हुए हैं। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शहर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि सहसो से बाईपास तक लगातार दो क्षेत्राधिकार और उनके साथ दो थाना अध्यक्ष लगातार 12 घंटे की ड्यूटी करते हुए यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रयासरत हैं। बीते तीन दिनों से कहीं भी कोई भी जाम की स्थिति नहीं है।