संकटमोचन मंदिर के महंत के घर भीषण चोरी, तीन पीढ़ियों के पुश्तैनी गहने और नगदी गायब
वाराणसी।
तहलका 24×7
संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के घर करोड़ों की चोरी हुई है। चोरों ने दोपहर 11 से 1 बजे के बीच महंत के घर में घुसकर एक आलमारी का ताला तोड़ा और दूसरी आलमारी खोली। इनमें रखे पुश्तैनी गहने और कैश लेकर फरार हो गए।गहनों में सोने और हीरे की तीन पीढ़ियों की खानदानी ज्वेलरी शामिल है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। करीब 3 लाख रुपए नगदी भी गायब है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। चोरी की यह घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित हाई सिक्योरिटी जोन में महंत विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास में हुई है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्रा किसी काम से दिल्ली गए थे।

वहां से लौटने पर चोरी होने की जानकारी मिली। उन्होंने इसकी जानकारी भेलूपुर थाने को दी। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर अपने साथ ले गए।