संदिग्ध हालत में अधेड़ की मौत, जहर देकर हत्या का आरोप
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7. बक्शा थाना क्षेत्र के सब्बेपुर प्रेमपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक की पत्नी ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।उक्त गांव निवासी रामबली यादव ट्रैक्टर ड्राइवर था। शराब के नशे का आदी रामबली रात्रि में खाना खाकर सोया तो सुबह नही उठा।
परिजनों ने जगाया तो उसकी मौत हो चुकी थी।मौत की खबर मिलते ही पत्नी शीला देवी सहित परिवार में हाहाकार मच गया। पत्नी ने पति के भाई के ऊपर जहर देकर मारने का आरोप लगा विलाप करती रही। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक अटल विहारी मिश्र ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि मृतक का भाई रामबली से कुछ जमीन का बैनामा करवाया है।
मृतक की पत्नी उसी जमीन को लेकर पूर्व में थाने पर तहरीर दे चुकी है।थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक शराब का आदी था। बेटी रूबी यादव ने तहरीर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की बात कही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।