संदेहास्पद साबित हुआ दहेज हत्या का मुकदमा
# एसपी के आदेश पर पति समेत छः के विरुद्ध दर्ज हुआ था केस।
# विवेचना के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार।
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र के अशोकपुर गांव में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दहेज उत्पीड़न और हत्या के मामले में पति समेत छ पर दर्ज हुए मुकदमे में विवेचना के दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। विगत 27 अप्रैल को उक्त गांव निवासी दीपक की पत्नी सपना द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। जिसपर मायके वाले ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक के आदेश से बीते 10 मई को मृतका के पिता सुभाष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पति दीपक, ननद पूजा, ज्योति, भारती, सास प्रमिला एवं उसकी बहन के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।मुकदमें में विवेचना के दौरान पुलिस को जो साक्ष्य मिले वह चौकाने वाले थे, विवाहिता की मौत का कारण दहेज हत्या न होकर कुछ और निकला।

जिसके आधार पर विवाहिता को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 में वांछित अभियुक्त को थाना प्रभारी अमित सिंह एवं चौकी प्रभारी रितेश कुमार द्विवेदी ने गुड़बड़ी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुलतानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र स्थित फरीदपुर निवासी अनुराग पुत्र जयराम के रूप में हुई।मामले में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।