सड़क दुर्घटना में एक कि मौत, सात घायल
# पुलिस और नागरिकों की सहायता से सभी को पहुंचाया गया अस्पताल
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र में रविवार की शाम अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए।पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।मृतक का शव जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोइरीडीहा निवासी रवनीत गुप्ता (22) पुत्र रमेश गुप्ता बाइक से डोभी डंडसौली मार्ग से कहीं जा रहा था।

उसकी बाइक पर निशा पुत्री सुरजीत निवासी महमदपुर थाना खुटहन और सुषमा पुत्री प्यारेलाल निवासी सिंधाई थाना शाहगंज बैठी थी। डंडसौली की तरफ से एक बाइक पर राजन पुत्र सुरेन्द्र निवासी डंडसौली, गुलशन पुत्र राजेश कुमार निवासी सुरहन थाना दीदारगंज आजमगढ़ और गोलू खेतासराय की तरफ आ रहे थे। श्मशानघाट के पास दोनों बाइक टकरा गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार सभी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया।

रवनीत गुप्ता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।दूसरी घटना मनेछा गांव के कुपास की है। सड़क के किनारे खड़े 50 वर्षीय अब्दुल रज्जाक निवासी मनेछा और 32 वर्षीय इसरार पुत्र सलीम निवासी गौराबादशाहपुर एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर गम्भीर रुप सेघायल हो गए।