सड़क दुर्घटना में पल्सर सवार की मौत
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
खेतासराय-खुटहन मार्ग स्थित नौली बाज़ार में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार नौली गांव निवासी अजय राजभर (24) पुत्र दल सिंगार राजभर पल्सर बाइक से अपने पिता की दवा लेने स्थानीय बाजार गया था।इसी दौरान खेतासराय की ओर से तेज रफ़्तार में आ रहे एक ऑटो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अजय को खेतासराय के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और फरार ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।