सप्ताह बीतने के बाद भी नही ठीक किया जा सका फाल्ट, ग्रामीण परेशान
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
पिंडरा क्षेत्र में चक्रवाती तूफान आने के सात दिन बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के थाना ग्राम सभा के धारुपट्टी मौजे में 25 केबीए के ट्रांसफार्मर पर 440 बोल्ट का तार गिर गया था। जिसे आज तक ठीक न करने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी के साथ शुद्ध पेयजल के साथ आम दिनचर्या बाधित है।

ग्रामीण अंजनी पांडेय ने कहाकि इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई।वहीं जमापुर स्थित आगनवाड़ी केंद्र पर लगे मीटर बोर्ड कनेक्शन सहित भवन के बगल में हफ्ते भर से गिरा है। सूचना के बाद विद्युत प्रवाहित हो रहे मीटर बोर्ड के न हटाने से अनहोनी की आशंका बनी हुई है। इस बाबत एसडीओ पिंडरा ने कहाकि जानकारी है, जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।