समर कैंप में पुरस्कार और प्रमाण पत्र पाकर चहक उठे बच्चे
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
व्यक्तित्व विकास की संस्था जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित दो दिवसीय समर कैंप “समर क्वेस्ट” रविवार देर शाम सम्पन्न हुआ। जिसमें 50 से अधिक बच्चे प्रतिभागी रहे।

मुख्य प्रशिक्षक संजय रुथला, सहायक प्रशिक्षक आशना सैनी व गुलाम साबिर द्वारा दूसरे दिन बच्चों को पाठ्यक्रम को याद रखने के गुण, रैंप वाक, नृत्य समेत विभिन्न खेलों के माध्यम बच्चों ने खूब आनंद लिया। जिसमें एक्सीलेंस परफॉर्मेंस अवार्ड सार्थक गुप्ता,
शौर्य अग्रहरि, मनप्रीत, अंशुमन गुप्ता, काजल, करिश्मा, नबिया ने अपने नाम किया। वहीं बेस्ट रैम्प वॉक बॉयज में अयान खान, बेस्ट आउटफिट बॉयज शिवाय बरनवाल, बेस्ट आउटफिट गर्ल करिश्मा, आउटफिट वॉक गर्ल काजल रहीं।

संस्था के अध्यक्ष जेसी विनायक गुप्ता ने बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य से आयोजित किए गए समर कैंप में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोगी धर्मेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, शिप्रा गुप्ता, सौम्या अग्रहरि, सविता जायसवाल, आनंद गुप्ता, रविशंकर चतुर्वेदी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंह, अखलाक खान, मो. सरफराज, बिजेन्द्र अग्रहरि, रजा हुसैन, राजकुमार अश्क, मिन्हाज एराकी, इकरार खान आदि रहे।