समाज के सक्षम लोगों को आगे आने की जरूरत : हंसराज विश्वकर्मा
# 1150 लोगों को हुआ कम्बल वितरण
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
विगत 20 वर्षों से लगातार गरीब, असहाय व जरूरतमन्दों को कम्बल वितरण का कार्य कर रहे अमरावती ग्रुप ने इस वर्ष भी अमरावती भवन रतनपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सैकड़ों लोगों को कम्बल वितरित किया गया।कम्बल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहाकि यह एक पुनीत कार्य है।
समाज के सक्षम लोगों को इस तरह के कार्य करने की जरुरत है। कम्बल वितरण के दौरान समाजसेवी रजनीकांत मिश्र ‘बबलू भैया’ अमरावती ग्रुप के डायरेक्टर रविप्रकाश पांडेय, नलिकान्त मिश्र, श्रीकांत मिश्र, जिलामहामंत्री भाजपा डॉ. जेपी दुबे, जिलामंत्री फौजदार शर्मा, संजय राजभर, माटीकला बोर्ड के सदस्य गणेश प्रजापति, संजय चतुर्वेदी, आशीष मिश्रा, मनीष पाठक आदि ने 1150 जरूरतमंदों को उच्च कोटि के कंबल वितरित किए। भीषण ठंड से राहत दिलाने वाले मंहगे कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली।