सर्पदंश से महिला की मौत, परिवार में कोहराम
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के खनुआई गांव में सर्पदंश से महिला की हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।उक्त गांव निवासी अंबिका प्रसाद की पत्नी कुसुम प्रजापति (38) मंगलवार की अल सुबह घर से शौच के लिए निकली थी।

रास्ते में पैर से टकराने पर जहरीले सांप ने डंस लिया। आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिवार के लोग महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।