साधुवेशधारी ठगों ने महिला की सोने की लॉकेट किया पार
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
डिहिया गांव में शनिवार को दिनदहाड़े साधुवेश में बाइक से आये दो ठगों ने एक महिला से तंत्र क्रिया के बहाने गले में पहना सोने का लाकेट ठग लिया। पहले वे भिक्षा मांगने के बहाने घर में प्रवेश कर महिला को अपने झांसे में ले लिए।गांव निवासी उजाला देवी पत्नी नंदलाल के घर दो अज्ञात व्यक्ति माथे पर तिलक व गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए पहुंचे।

साधु का भेष धारण किए दोनों ने खुद को तांत्रिक बताते हुए उजाला देवी से भिक्षा मांगी। वे खुद को झाड़-फूंक व तंत्र क्रिया का जानकार बताते हुए चावल को रुपया बनाकर उसे दिखाया। पीड़िता उनके झांसे में आ गयी। उन्होंने शुद्धिकरण के नाम पर उसके गले में पड़ा सोने का लॉकेट मांग लिया।

साधुओं ने लॉकेट को एक कागज में लपेट कर महिला को दिया और हिदायत दी कि वह इसे दो घंटे तक न खोले। उनके जाने के कुछ देर बाद कागज खोला, तो उसमें केवल चावल निकले। लॉकेट गायब था। आसपास के लोगों और परिवार के साथ उजाला देवी ने ठगों को खोजने की कोशिश की, लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे। पीड़िता ने घटना की सूचना थाने पर दी है।

प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुसिया ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।