सामुदायिक शौचालय की बाउंड्रीवाल में भ्रष्टाचार को लेकर चल रही खबर पर सचिव ने दी प्रतिक्रिया
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र के ख़्वाजापुर गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय की बाउंड्रीवाल को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही भ्रष्टाचार की खबर को सचिव अजय मिश्रा ने फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार सरकारी मापदंड के निमित्त बाउंड्रीवाल के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है।

सचिव अजय मिश्रा ने बताया कि उक्त गांव में सामुदायिक शौचालय की बाउंड्रीवाल बनाने को लेकर एक लाख 24 हजार रुपये का इस्टीमेट बना था। जिसकी लम्बाई 60 मीटर तथा ऊंचाई डेढ़ फीट है। इस्टीमेट के अनुसार अच्छा कार्य हुआ है। कार्य पूर्ण होने के उपरान्त कंसल्टिंग इंजीनियर रुपाली द्वारा फाईल व कार्य की गहन जांच कर एमबी की गई। एमबी के अनुसार एक लाख 16 हजार रुपये की निकासी की गई। अभी भी 8 हजार रुपये का भुगतान शेष है।

कार्य होते समय की फ़ोटो तथा कार्य पूर्ण होने की फ़ोटो सरकारी फाइल में सलंग्न है।श्री मिश्रा ने कहा कि बाउंड्रीवाल के निर्माण से ग्रामवासी पूर्णतय: संतुष्ट हैं। कुछ लोगों ने सस्ती लोकप्रियता के चलते फर्जी खबर सोशल मीडिया पर चला दी।