सीएमओ ने अस्पताल और कस्तूरबा गांधी विद्यालय का किया निरीक्षण
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीबी नाट, ओपीडी डॉट्स केंद्र और आकस्मिक वार्ड का गहन निरीक्षण किया। मरीजों के उपचार और साफ-सफाई की व्यवस्था से वे संतुष्ट दिखीं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रफीक फारूकी को मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी समय से उपस्थित मिले।इसके उपरांत सीएमओ ने अपनी टीम के साथ नई आबादी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया।

जहां छात्राओं के स्वास्थ्य आदि की विस्तृत जानकारी ली।इस दौरान टीम में डॉ. जियाउल, वैक्सीन मैनेजर अफजल, डीएमसी यूनिसेफ आशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।