32.1 C
Delhi
Sunday, July 20, 2025

सीएम नीतीश पर भड़के तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार सरकार को जीजा और मेहरारू आयोग भी बना देना चाहिए

सीएम नीतीश पर भड़के तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार सरकार को जीजा और मेहरारू आयोग भी बना देना चाहिए

पटना। 
तहलका 24×7
                जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलग-अलग बोर्ड-निगम और आयोगों का गठन किया, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हमलावर हैं। उनका आरोप है कि सरकार ने अलग-अलग नेताओं के दामाद, बहनोई और पति-पत्नी को इसमें एडजस्ट कर परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। अब उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमने पिछली बार जमाई आयोग बनाने की मांग की थी, अब तो जीजा और मेहरारू आयोग बनाने की भी मांग करते हैं।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान और संतोष मांझी के जीजा को आयोग में जगह दी गई है। इतना ही नहीं एक सांसद के पति और एक अधिकारी की पत्नी को भी जगह दी गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बिहार में आयोग के गठन किए जा रहे हैं, उसको देखते हुए बिहार में जीजा आयोग और मेहरारू आयोग का भी गठन होना चाहिए। जमाई आयोग तो बनाया ही है, साथ में जीजा आयोग का भी गठन कर दें।
चिराग के जीजा, संतोष मांझी के जीजा और सांसद शांभवी चौधरी के पति भी आयोग में सदस्य बने हैं, तो जीजा आयोग और मेहरारू आयोग का भी गठन कर देना चाहिए।आरजेडी नेता ने कहा कि परिवारवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूब बोलते हैं। तब भी बिहार आते हैं हमलोगों को गाली देकर चले जाते हैं, लेकिन उनको अपने गठबंधन में परिवारवाद नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि बिहार में आरएसएस के कोटे से भी अब आयोग में नियुक्ति होने लगी है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जो चुनाव नहीं जीतता, वह बिहार का मुख्यमंत्री बना हुआ है।
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर निशाना चाहते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दो-दो बार बिना किसी सदन के सदस्य रहे 6-6 महीने के लिए उन्हें मंत्री बनाया गया। जो व्यक्ति खुद किसी और कोटे से, बेटी किसी और कोटे से और दामाद किसी और कोटे से पद पर बैठे हुए हैं, वह दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं।पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज किस अवस्था में है, यह किसी को पता नहीं। मुख्यमंत्री के इस अवस्था को लेकर उनके आसपास रहने वाले भूंजा पार्टी के लोग आज खुश हैं। इन लोगों के मन में जो आ रहा है, वह कर रहे हैं।
आलम ये है कि आज पूरे बिहार में लूट मची हुई है। बिहार कैबिनेट में मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा में उड़ान योजना के तहत छोटे हवाई अड्डों के विकास के फैसले का तेजस्वी यादव ने स्वागत किया, साथ ही सरकार को याद दिलाया कि यह योजना पहले ही उनकी सरकार के समय में लाई गई थी। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके कार्यकाल में बजट भाषण में जिन बातों का जिक्र हुआ था, उसी पर काम चल रहा है।कहा नया एयरपोर्ट बनना तो ठीक बात है, लेकिन हवाई किराया कितना होगा, यह कौन तय करेगा?
प्रधानमंत्री ने कहा था कि अब हवाई चप्पल वाला भी हवाई यात्रा कर सकेगा, क्या यह संभव हो पाया? उन्होंने कहा यह अच्छा है कि काम आगे बढ़ाया गया लेकिन यह भी बताएं कि आम आदमी उस हवाई सेवा का इस्तेमाल कर सकेगा या नहीं, क्योंकि आज टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार और देश में बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी होती जा रही है, सरकारों को इसकी कोई चिंता नहीं है। देश में महंगाई चरम पर है, सरकार केवल राशन बांट कर खुश हो रही है। न युवाओं को रोजगार मिल रहा है, न शिक्षा और स्वास्थ्य की चिंता की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका...

More Articles Like This