सीसीटीवी कैमरे के सहारे उचक्कों की तलाश में जुटी पुलिस
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में मंगलवार को उचक्कागिरी का शिकार हुए शिक्षक के मामले में बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से उचक्कों की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही उनकी तलाश कर मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के मियांचक गांव निवासी शिक्षक लालजी यादव बेटी संग मंगलवार को शाहगंज स्थित स्टेट बैंक से धन निकासी के बाद सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार के खुटहन मार्ग स्थित एक दुकान के सामने बाइक खड़ी किए। उनकी बेटी सिलाई की दुकान पर गयी, उसी समय बेटी को पैसे देने के लिए शिक्षक उसके पास पहुंचे, तभी बाइक की डिग्गी में रूपयों से भरे बैग को उचक्कों ने उड़ा दिया। शिक्षक की मानें तो बैग में 64 हजार रुपये नगदी, मोबाइल समेत गाड़ी के कागज व पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य कागजात थे।

फिलहाल पीड़ित ने मामले की जानकारी सराय मोहिउद्दीनपुर स्थित पुलिस चौकी को दी। चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव छानबीन में जुटे ही थे। इसी बीच पीड़ित ने अपनी गायब हुई मोबाइल पर सम्पर्क साधा तो सरपतहा मोड़ पर बैग होने की जानकारी मिली। हालांकि मोबाईल समेत बैग और कागजात पीड़ित को वापस मिल गये, लेकिन रूपयों का पता नहीं चला। अब सवाल यह उठता है कि रूपए कहां और किसके पास है? बैग सरपतहा मोड़ कैसे पहुंचा? ऐसे तमाम सवालों के जबाब उचक्कों तक पुलिस के हाथ पहुंचने के बाद ही हासिल हो सकते हैं।

मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे उचक्कों की पहचान कर शीघ्र ही उनको ढूंढ़कर मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।