सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

हाईस्कूल में वागीशा सिंह ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। लव कुमार ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुशल अग्रहरी ने 95.2 प्रतिशत अंक, अभिनव कुमार यादव ने 95.0 प्रतिशत अंक और दिव्यांश बरनवाल ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में हर्ष यादव ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिद्धि अग्रहरी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।आदर्श सिंह ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हाईस्कूल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली वागीशा के पिता विजय सिंह और मां लक्ष्मी सिंह ने उसकी सफलता का श्रेय वागीशा की मेहनत और लगन को दिया।छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय प्रधानाचार्य राजबल्लभ श्रीवास्तव और अपने गुरुजनों को दिया। उनका कहना था कि प्रधानाचार्य के उचित मार्गदर्शन और गुरुजनों के अथक प्रयास के कारण ही वे इतने अच्छे अंक प्राप्त करने में सफल रहे। प्रधानाचार्य ने छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।