सेंट थामस रोड की सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास
# 30 लाख की लागत से बनेगी एक किलोमीटर लंबी सड़क व नाली
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
भादी कोरवलिया गांव के लोगों को जर्जर सड़क की समस्या से जल्द ही राहत मिलने वाली है। क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने गुरुवार को गांव स्थित बाईपास से सेंट थामस इंटर कॉलेज तक की खस्ताहाल सड़क का पूरे विधि विधान के साथ पूजन अरचन कर शिलान्यास किया।विधायक ने बताया कि लगभग एक किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 30 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा।

जिसमें नाली निर्माण के अलावा चार सौ मीटर सिमेंटेड व छह सौ मीटर डामर से सड़क बनेगी। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा और इसे समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से बदहाल स्थिति में थी।गड्ढों और क्षतिग्रस्त सतह के कारण राहगीरों, विशेषकर स्कूली छात्रों को भारी परेशानी होती थी।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनता की बुनियादी आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जा रही है।बताते चलें कि लम्बे समय से काफी जर्जर हालत में पहुंच चुकी सड़क से रोजाना हजारों छात्र और ग्रामीणों का आवागमन होता है, बरसात के मौसम में इस मार्ग पर छोटे चार पहिया वाहनों तक का चलना दुश्वार हो जाता था। जिसके लिए अनेकों बार सेंट थॉमस कालेज प्रशासन, सामाजिक संस्था मदर निशां फाउंडेशन, आरटीआई एक्टिविस्ट ओपी सिंह आदि ने अनेकों बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को पत्र देकर निर्माण कराने की मांग की थी।

इस दौरान विधायक रमेश सिंह ने मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में केक काटकर जन्मदिवस मनाया।कार्यक्रम का संचालन पवन पाल ने किया।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष चिंताहरण शर्मा, बेचन सिंह, डा. आलोक सिंह पालीवाल, अशोक सोनकर, राजेश चौबे, सुनील अग्रहरि, जितेंद्र यादव, प्रमोद सिंह, शीम प्रकाश, अभिषेक सिंह, धीरज पाटिल, वेद प्रकाश जायसवाल, राम जायसवाल, कृष्ण कान्त सोनी, संतोष पाण्डेय, फैजान अंसारी, मो. हामिद समेत भारी संख्या में लोग रहे।