31.1 C
Delhi
Monday, June 16, 2025

स्केनोवा डायग्नोस्टिक एण्ड ऑर्थो केयर का आईएएस ने किया शुभारंभ

स्केनोवा डायग्नोस्टिक एण्ड ऑर्थो केयर का आईएएस ने किया शुभारंभ

# रेडियोलॉजिस्ट की सेवाएं देने वाली पहली महिला डॉक्टर

शाहगंज, जौनपुर। 
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
              क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से स्केनोवा डायग्नोस्टिक एण्ड ऑर्थो केयर का भव्य उद्घाटन रविवार की शाम नगर के आजमगढ़ रोड स्थित नई सब्जी मंडी के पास संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमेरिका यूनिवर्सिटी से संबद्ध और भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष आईएएस डॉ. नागेन्द्र प्रसाद सिंह और विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ राजीव पाठक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की अत्यंत आवश्यकता है। स्केनोवा डायग्नोस्टिक जैसे संस्थान स्थानीय लोगों को उच्च गुणवत्ता की जांच सेवाएं उपलब्ध कराएंगे और उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह एक सराहनीय पहल है। स्वास्थ्य और शिक्षा दो ऐसे स्तंभ हैं जिनसे समाज का विकास सुनिश्चित होता है। कहा स्केनोवा के माध्यम से आमजन को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं सुलभ होंगी जो यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
संस्थान के निदेशक डॉ. अबु फैसल (ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ) और मास्टर नूर आलम ने जानकारी देते हुए कहा कि स्केनोवा डायग्नोस्टिक में अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। संस्थान में 3D और 4D सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स-रे, आगामी समय में मल्टीस्लाइस सीटी स्कैन जैसी सेवाएं शुरू की जाएंगी। सेंटर की खास बता यह है कि शाहगंज में पहली बार अनुभवी महिला रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नायला अशरहद आज़मी अपनी सेवाएं देंगी।
डॉ. नायला ने महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित संस्थानों से उच्च शिक्षा प्राप्त की है और वे विभिन्न अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।इस अवसर पर डॉ. एमएस खान, हाजी नौशाद अहमद, मन्नान अहमद, डॉ. सुभाष सिंह, डा. अदनान हबीब, डा.ज़ैद अहमद, फ़ैज अहमद चुन्नू, डा. मेराज, मो.गुफरान, मो. आतिफ, सैयद नदीम, गुलाम साबिर, नवल किशोर एडवोकेट, डा. फारुक अरशद आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              थाना...

More Articles Like This