स्तन की सर्जरी कर पशु चिकित्सक ने निकाला तीन सौ ग्राम का ट्यूमर
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र का पट्टीनरेंद्रपुर निवासी पशुपालक की रॉटविलर प्रजाति की मादा स्तन ट्यूमर से प्रभावित थी। रविवार को उसकी सर्जरी कर चिकित्सक ने लगभग तीन सौ ग्राम का ट्यूमर निकाला। फिलहाल पालतू मादा की हालत अब स्थिर है।बताया जा रहा है कि गांव निवासी सोनू गुप्ता की पालतू मादा लम्बे समय से स्तन ट्यूमर से पीड़ित थी, जो उसकी सेहत के लिए घातक बनता जा रहा था।

रविवार को उक्त मादा को पशु चिकित्सा के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त सर्जन डॉ. आलोक सिंह पालीवाल के शाहगंज स्थित आवास पर ले जाया गया, जहां डाक्टर पालीवाल द्वारा सर्जरी कर ट्यूमर निकाला गया।

डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने बताया कि मादा के स्तन में लगभग तीन सौ ग्राम वजन का ट्यूमर विकसित हो चुका था। यदि समय से इसकी सर्जरी नहीं की जाती तो यह वीभत्स रुप ले लेता। फिलहाल सर्जरी के बाद उक्त मादा की हालत स्थिर बताई जा रही है, जो पशु चिकित्सक की देखरेख में है।