स्वास्तिक आदर्श सेवा संघ के तत्वावधान में विशाल भंडारे का आयोजन आज
शाहगंज। राजकुमार अश्क तहलका 24×7 हर हर महादेव, सभी शिव भक्तों को महाशिवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं, शिवरात्रि के पावन पर्व पर स्वास्तिक आदर्श सेवा संघ द्वारा विशाल भण्डारे एवं प्रसाद वितरण का आयोजन अयोध्या मार्ग स्थित हिन्द सिनेमा के पास किया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी शिव ने बताया कि हमारी संस्था बाबा भोले नाथ के विवाह के अवसर पर एक विशाल भंडारे एवं प्रसाद वितरण का आयोजन कर रही है जिसमें अजीत कुमार मोदनवाल, ज्ञानचंद प्रजापति, दिनेश कुमार मौर्या का विशेष योगदान है। अजीत कुमार मोदनवाल ने सभी शिवभक्तों से आग्रह किया है कि इस विशाल भंडारे में अवश्य पधारे और माता पार्वती एवं बाबा भोले नाथ के विवाह में सम्मिलित होकर भोजन रूपी प्रसाद को ग्रहण करें।