हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यशाला आयोजित
# उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत, विधायक बोले- पूर्व प्राथमिक विद्यालय शिक्षा की नींव
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
विकास खंड पिंडरा के मंगारी स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय “हमारा आंगन, हमारे बच्चे” कार्यशाला का शनिवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्राथमिक कक्षाएं प्राथमिक कक्षा में छात्रों हेतु बेहतर नींव का काम करती हैं। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हमारी पूर्व प्राथमिक कक्षाएं जो आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही हैं। उन्होंने कहा कि कायाकल्पित विद्यालय होने से छात्रों की उपस्थिति और शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है। जिसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र हैं। बीडीओ छोटेलाल तिवारी ने नई शिक्षा नीति के आधारभूत चरण व आज के परिदृश्य में उसकी भूमिका, आगनबाडी कार्यकत्री व शिक्षकों की इसके सापेक्ष जिम्मेदारी के विषय में बताया।

खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने पूर्व प्राथमिक कक्षाओं की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि इससे बच्चे प्राथमिक कक्षाओं के लिए तैयार होकर आते हैं और उनके अधिगम में अभिवृद्धि होती है। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में अच्छा कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्र के साथ प्राथमिक विद्यालय के कुल 70 छात्र छात्राओं को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसआरजी डॉ. कुंवर भगत सिंह, एआरपी वीरेंद्र कुमार, अजय सिंह, राम सेवक यादव, कमलेश कुमार, संजय वर्मा, जितेंद सिंह समेत ग्राम प्रधान, बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी केंद्रों के नोडल शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।