22.1 C
Delhi
Sunday, March 23, 2025

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया केडी इण्टर कॉलेज का वार्षिकोत्सव

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया केडी इण्टर कॉलेज का वार्षिकोत्सव

# मंत्री ने किया पत्रकार राजेन्द्र सोनी स्मृति भवन का लोकार्पण

खेतासराय,जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
              के.डी. इण्टर कॉलेज का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का खूब मन मोहा।नृत्य, गीत और नाटक की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने पत्रकार राजेन्द्र सोनी स्मृति भवन का लोकार्पण करते कहा कि यह भवन विद्यालय की शिक्षा और सामाजिक विकास के नए अध्याय खोलेगा, छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाने की परम्परा रही है। जहां कला, संगीत, संस्कृति, नृत्य कला आदि का अभ्यास कराते हैं और बच्चे वार्षिकोत्सव में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। अपनी परम्परा कैसे मजबूत बनाए और आगे बढ़ाएं।
वार्षिकोत्सव में कॉलेज में एक वर्ष में क्या किया और आने वाले वर्ष में क्या करेंगे इसी उद्देश्य के साथ मनाया जाता है।हम उनके प्रति आभारी है जो हम सब के बीच नहीं रहे। जिन्होंने ग्रामीण इलाकों को शिक्षा से जोड़कर व्यक्ति के व्यक्तिव का निर्माण कर धरातल उतारा है, जिस अब उनके बेटे उसे और भी आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्य नीतू सेठ ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए पिछले वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी ने विद्यालय परिवार की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या नीतू सेठ ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन नीरज सोनी ने किया।इस दौरान मुख्य रूप से प्रबन्धक अनिल कुमार उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र मिश्रा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, मनीष धर्मरक्षक, संजय विश्वकर्मा, जगदम्बा पांडेय, कपूर चंद्र जायसवाल, पप्पू पटवा, एडवोकेट कुसुम सिंह, राजू विश्वकर्मा, अजय यादव, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, सुधारक सिंह, कृष्णचंद यादव, गौरीशंकर यादव आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

रविवार को जिले में होगा कायस्थ समाज का महा समागम और शपथ ग्रहण समारोह 

रविवार को जिले में होगा कायस्थ समाज का महा समागम और शपथ ग्रहण समारोह  # प्रदेश के कई कायस्थ  नेताओं...

More Articles Like This