हाईकोर्ट के वकील ने की आत्महत्या, घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट से खुला राज
पटना।
तहलका 24×7
बिहार के पटना में एक वकील के द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बिहार न्यायिक व्यवस्था से जुड़े वकील रूपेश कुमार (29) ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटनास्थल से एक नोट बरामद हुआ है, जिससे पुलिस ने खुलासा किया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट में रहने वाले वकील रूपेश कुमार ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “मैं लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा हूं। अब इसे सहन करना मेरे लिए असंभव है। अपने पत्र में उन्होंने किसी को भी अपनी मृत्यु के लिए दोषी नहीं ठहराया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। रूपेश कुमार मूल रूप से वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग के रहने वाले थे।पटना में रहकर वकालत करते थे।

रूपेश कुमार एक प्रतिभाशाली युवा वकील थे। इस तरह दुनिया को अलविदा कहना कई सवाल खड़ा करता है।उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हराया था, लेकिन मानसिक संघर्ष से हार गए। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज की गंभीरता पर एक बार फिर सोचने को मजबूर कर देती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है।