28.1 C
Delhi
Friday, July 18, 2025

हाईवे पर धागा व्यापारी के कैशियर से 29 लाख रुपये की लूट

हाईवे पर धागा व्यापारी के कैशियर से 29 लाख रुपये की लूट

# भारत सरकार लिखी गाड़ी से आए बदमाशों ने कैशियर से लूटी नकदी

शामली। 
तहलका 24×7
          उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बदमाशों ने
सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। यहां हाईवे पर धागा व्यापारी के कैशियर से 29 लाख रुपये की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश भारत सरकार लिखी बोलेरो कार में सवार थे, जिससे उन्होंने सरकारी गाड़ी का भ्रम पैदा कर कैशियर को रोक लिया। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
पानीपत निवासी धागा व्यापारी ललित कुमार का कैशियर अनिल कार चालक सतनाम के साथ मेरठ से 29 लाख रुपये लेकर पानीपत लौट रहा था। जैसे ही उनकी कार शामली बाईपास पर गांव बलवा के पास रेलवे फ्लाईओवर के समीप पहुंची, तभी भारत सरकार लिखा बोर्ड लगी बोलेरो कार ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। गाड़ी में चार से पांच अज्ञात बदमाश सवार थे, बदमाशों ने रुकते ही कैशियर की कार में घुसकर नकदी से भरे बैग लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात इतनी तेजी से हुई कि कैशियर अनिल और चालक सतनाम कुछ समझ भी नहीं पाए।
अनिल ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, सीओ सिटी अमरदीप मौर्य और सीओ थानाभवन भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ितों से पूछताछ की और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी रही।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

UIDAI ने 1 करोड़ 17 लाख आधार नंबर किए डिएक्टिवेट   

UIDAI ने 1 करोड़ 17 लाख आधार नंबर किए डिएक्टिवेट नई दिल्ली। तहलका 24x7                ऐतिहासिक...

More Articles Like This