31.7 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

अनुशासित होकर लक्ष्य प्राप्त करें युवा- विद्यासागर सोनकर 

अनुशासित होकर लक्ष्य प्राप्त करें युवा- विद्यासागर सोनकर 

# युवा हवा बनें तूफान नहीं- प्रो. निर्मला एस. मौर्य

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को शुक्रवार को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने कहा कि युवा मन से होता है उन्हें अनुशासित होकर लक्ष्य प्राप्ति करना चाहिए तभी सही दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में एक दूसरे की संस्कृति और संस्कार को जानने का मौका मिलता है। आज युवा सोच के चलते ही दुनिया हमारे सामने नतमस्तक होती है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहीं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि अन्य देश बने और मिट गये लेकिन युवाओं की सोच और संस्कृति के बल पर हमारा देश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि युवा हवा की तरह बनें तूफान की तरह नहीं, तूफान विनाश की ओर ले जाता है। कहा कि महोत्सव में ठंड और विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता हुई। इसमें ठंड हारा और विद्यार्थियों की जीत हुई। इसके पूर्व स्वागत गीत और कुलगीत विद्यार्थियों द्वारा किया गया। संचालन नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र, डॉ नितेश जायसवाल, कार्यक्रम की रिपोर्ट आयोजन सचिव डॉ गिरधर मिश्र एवं  धन्यवाद ज्ञापन प्रो.राकेश यादव ने दिया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो. अजय द्विवेदी, अविनाश पार्थीडीकर, प्रो. वंदना राय, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ सुरेश पाठक, प्रो. बीडी शर्मा, डा रसिकेश, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ संजीव गंगवार, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ द्विव्यंदु मिश्र, डॉ अमित वत्स, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ चंंदन सिंह, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ एसपी तिवारी, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ मनीष प्रताप सिंह, डॉ विनय वर्मा, डॉ धर्मेंद्र सिंह, सोनम झा, आलोक दास आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37250167
Total Visitors
678
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज 

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7                सामुदायिक स्वास्थ्य...

More Articles Like This