36.7 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

आजमगढ़ : 22 अपराधियों पर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर एक्ट, कुर्क होगी संपत्ति

आजमगढ़ : 22 अपराधियों पर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर एक्ट, कुर्क होगी संपत्ति

आजमगढ़।
फैज़ान अहमद
तहलका 24×7
                   आजमगढ़ पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद में लगातार जुटी है। इसके तहत बुधवार को शहर कोतवाली, सरायमीर और रानी की सराय थाने में कुल 22 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इन अपराधियों के आपराधिक साम्राज्य पर लगाम लगाने की कवायद के तहत यह कार्रवाई की गई है।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शहर कोतवाली में सर्वाधिक 10 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। जिसमें मो. सुफियान निवासी मकदुमपुर थाना खुटहन, जावेद खान निवासी मदारपुर थाना सरपतहां, अब्दुल रहमान निवासी पटैला थाना खुटहन, जावेद उफ मो. समीर निवासी पटैला थाना खुटहन, असहद निवासी सदरूद्दीन थाना बक्सा, मतिउर्रहमान उर्फ शेख खान निवासी धनिया मऊ थाना बक्सा, सोनू उर्फ फैसल निवासी सदरूद्दीन रन्नौ थाना बक्सा, याहिया खान उर्फ मंगल निवासी बख्खोपुर थाना बदलापुर, महाबुल्ला निवासी सदरूद्दीन थाना बक्सा व हाफिजुर्रहमान निवासी धनिया मऊ थाना बक्सा जिला जौनपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्तों ने डेढ़ लाख कीमत की मुर्गा लदी गाड़ी लूटी थी।
वहीं सरायमीर थाना पुलिस ने उमर, आफताब निवासी संजरपुर थाना सरायमीर, राजन राम निवासी महादेवा पारा थाना मेंहनगर, अजय चौहान उर्फ पप्पू निवासी गेलवारा थाना सिधारी, प्रदीप सैनी निवासी जाफरपुर थाना सिधारी व वीरेंद्र पासी निवासी गंजोर थाना मेंहनगर पर भी गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। इन अभियुक्तों द्वारा गैंग बना कर शराब कारोबारी से लूट, चोरी, मारपीट व पुलिस टीम पर फायरिंग का मामला है।
सी क्रम में रानी की सराय थाना पुलिस ने अनीस निवासी भोगनवाला फरीदपुर थाना कोतवाली जिला बिजनौर की गैंग शीट खोली गई। इस गैंग में मो. जीशान निवासी हरिसिंह का भोगला थाना कोतवाली देहात, नफीस निवासी शादीपुर डल्ला थाना कोतवाली देहात, जीशान निवासी पाडला थाना कीरतपुर, नाजिम निवासी पाडला थाना कीरतपुर व यामीन निवासी पाड़ला थाना कीरतपुर जिला बिजनौर शामिल हैं। इस गैंग द्वारा मारपीट, चोरी, नकबजनी, लूट जैसे आपराधिक कृत्यों को अंजाम दिया जाता है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37208414
Total Visitors
1011
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

आश्रम में नाबालिगों से कुकर्म का आरोपी आचार्य को भेजा गया जेल, सेवादार गिरफ्तार

आश्रम में नाबालिगों से कुकर्म का आरोपी आचार्य को भेजा गया जेल, सेवादार गिरफ्तार उज्जैन।   तहलका 24x7           ...

More Articles Like This